विदर्भ प्रिंट, नागपुर। मध्य नागपुर व नागपुर शहर के कई क्षेत्रों में आवारा कुत्तों के आतंक से महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों में भय का माहौल बना हुआ है । आवारा कुत्तों का झुंड सुबह और शाम के वक्त कहीं ना कहीं नजर आता है,साथ ही आने जाने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते है । इसी एिरया के बचों के साथ ही राहगीरों को भी इन आवारा श्वानों ने अपना िशकार बनाया हुआ है। महानगर पालिका घनकचरा व्यवस्थापन विभाग के उपायुक्त डॉ गजेंद्र महल्लेजी को इसकी िशकायत राकांपा शहर नागपुर की ओर से दी गई है। अपनी शिकायत में बताया गया है िक इन आवारा श्वानों पर शीघ्र ही कार्रवाई कर मनपा अपनी जिम्मेदारी का सबूत जनता के सामने पेश करे। बता दें कि आये दिन आवारा श्वानों की वजह से रात बे रात डयूटी से आनेवाले नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस श्वानों के डर की वजह से मोटरसाइिकल से गिरकर दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। रात में इन आवारा श्वानों का झुंड बेरोकटोक हमला करने पर उतारू हो जाते हैं। ऐसे वक्त नागरिक अपनी सुरक्षा को देखते हुए किसी तरह संभलने हेतु बजाव के पक्ष में दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है। ऐसे में रात को किसी तरह की मदद भी मिलना मुश्किल होती है। उपरोक्त समस्या की ओर ध्यान देकर मनपा के संबंधित विभाग को गुजारिश करने शहर राकांपा की ओर से निवेदन देकर उक्त समस्या पर हल निकालने की मांग की गई है। यह निवेदन देते समय राजा खान महासचिव राकांपा नागपुर शहर जिला के साथ अरशद सिद्दीकी, इसराइल अंसारी, राजेश तिवारी, अज़हर पटेल , दयाशंकर दुबे, प्रेम तिवारी, कदीर अंसारी आदि उपस्थित थे ।