विदर्भ प्रिंट, नागपुर। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के विरोध में शहर भाजपा की ओर से वेरायटी चौक स्थित महात्मा गांधीजी के प्रतिमा के पास भाजपा तथा युवा मोर्चे के संयुक्तता से विरोध आंदोलन किया गया। इस दौरान बैनर पर छपी राहुल गांधी की तस्वीर पर कालिख पोती गई थी। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष, विधायक प्रवीण दटके ने संबोधित करते हुए कहा िक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में जिस प्रकार अभद्र भाषा का उपयोग कर अपमान किया है, भाजपा यह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। राहुल गांधी ने तुरंत देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। इस अवसर सैकड़ों महिला पुरुष कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे लगाये। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष संजय भैंडे ने कहा कि राहुल गांधी के बेताल बयान से ओबीसी समाज में भी जबर्दस्त आक्रोश है। पूर्व आमदार अनिल सोले, रमेश चोपडे, अर्चना डेहनकर,संदीप जाधव ने भी संबोधित किया। महामंत्री राम अबुलकर ने मंच संचालन किया। इस आंदोलन में संजय बंगाले,सुनील मित्रा,रमेश सिंगारे, सुनील हिरनवार,पारेंद्र पटले,किशोर पालंदुरकर, विनोद कन्हेरे,संजय अवचट,सतीश वड़े,नीता ठाकरे, डा कीर्तिदा अजमेरा, मनीषा काशिकर, वर्षा चौधरी, वर्षा ठाकरे, प्रतिभा वैरागड़े, सचिन करारे, दीपांशु लिंगायत, सेतराम सेलुरकर के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।