डि. एस. ख्वाजा, जिला प्रतिनिधि, चंद्रपुर: 26 मार्च को स्थानीय राजीव गांधी सभागार में पूर्व महाराष्ट्र व चंद्रपुर जिला महिला पतंजली योग समिति की ओर से सौ. शोभा भागिया पूर्व महाराष्ट्र राज्य प्रभारी की अध्यक्षता में और सौ. स्मिता रेभंकर, पूर्व महाराष्ट्र राज्य कार्यकारी सदस्य के मार्गदर्शन में साथ ही चंद्रपुर जिला प्रभारी नसरीन शेख की प्रमुख उपस्थिती में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रारंभ में, जन जागरूकता के लिए महिला बहनों द्वारा योग के नारे लगाते हुए एक बाइक रैली का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सौ. शोभताई भागिया, एस. पी राधिका फड़के, सह आयुक्त नगर निगम विद्या पाटिल, बल्लारपुर तहसीलदार स्नेहल रहाटे मैडम, जिला परिषद उप शिक्षा अधिकारी निकिता ठाकरे, स्वाति महेशकर वन विभाग आरएफओ, शिल्पा गिरडकर एडवोकेट, भावना विपिनजी पालीवाल, वनिता गर्गेलवार चिकित्सा अधिकारी, शाहीन शेख सामाजिक कार्यकर्ता, छबुताई वैरागड़े पूर्व झोंन सभापति व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर अतिथियों का स्वागत करते हुए यहां लगे विभिन्न स्टालों का उद्घाटन किया गया।

साथ ही महिला दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेशन कुली मंगला मड़ावी व सफाई कर्मचारी अलका शास्त्रकार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा रोकड़े व रेणुका साटोने ने किया। इसी तरह विभिन्न फूड स्टॉल, गुढीपड़वा गुढी साज-सज्जा, मां-बच्चे का फैशन शो, सास-बहू का रैंप वॉक, सोलो डांस, ग्रुप डांस व विभिन्न गेम शो के साथ विश्व महिला दिवस कार्यक्रम का समापन हर्ष व उत्साह के साथ हुआ।
कार्यक्रम की आयोजक महिला पतंजलि योग समिति चंद्रपुर जिला प्रभारी नसरीन शेख, जिला महामंत्री अपर्णा चिडे, वरिष्ठ सलाहकार ज्योति मसराम, वंदना भूषणवर, वंदना संतोषेश्वर, आशा दुधपाचारे, स्मिता श्रीगदीवार, लता चाफले, अंजूषा दलाल, कल्पना कोयलवार, मनीषा गौड़कर, तालुका प्रभारी प्रतिभा रोकड़े, नीता धमांगे, छाया माइकल वार माधुरी बोडेकर, कामिनी वैरागड़े, चितवन चव्हाण, अंजलि सातोन, नाश्ते और जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
महाराष्ट्र एवं जिला महिला पतंजलि योग समिति द्वारा
अभूतपूर्व उत्साह के साथ चंद्रपुर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
26 मार्च को स्थानीय राजीव गांधी सभागार में पूर्व महाराष्ट्र व चंद्रपुर जिला महिला पतंजली योग समिति की ओर से सौ. शोभा भागिया, पूर्वी महाराष्ट्र राज्य प्रभारी की अध्यक्षता में और सौ. स्मिता रेभंकर, पूर्वी महाराष्ट्र राज्य कार्यकारी सदस्य के मार्गदर्शन में साथ ही चंद्रपुर जिला प्रभारी नसरीन शेख भी प्रमुख उपस्थिती में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रारंभ में, जन जागरूकता के लिए महिला बहनों द्वारा योग के नारे लगाते हुए एक बाइक रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सौ. शोभताई भागिया, एस. पी राधिका फड़के, सह आयुक्त नगर निगम विद्या पाटिल, बल्लारपुर तहसीलदार स्नेहल रहाटे मैडम, जिला परिषद उप शिक्षा अधिकारी निकिता ठाकरे, स्वाति महेशकर वन विभाग आरएफओ, शिल्पा गिरडकर एडवोकेट, भावना विपिनजी पालीवाल, वनिता गर्गेलवार चिकित्सा अधिकारी, शाहीन शेख सामाजिक कार्यकर्ता, छबुताई वैरागड़े पूर्व झोंन सभापति व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर अतिथियों का स्वागत करते हुए यहां लगे विभिन्न स्टालों का उद्घाटन किया गया। साथ ही महिला दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेशन कुली मंगला मड़ावी व सफाई कर्मचारी अलका शास्त्रकार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा रोकड़े व रेणुका साटोने ने किया। इसी तरह विभिन्न फूड स्टॉल, गुढीपड़वा गुढी साज-सज्जा, मां-बच्चे का फैशन शो, सास-बहू का रैंप वॉक, सोलो डांस, ग्रुप डांस व विभिन्न गेम शो के साथ विश्व महिला दिवस कार्यक्रम का समापन हर्ष व उत्साह के साथ हुआ।
कार्यक्रम की आयोजक महिला पतंजलि योग समिति चंद्रपुर जिला प्रभारी नसरीन शेख, जिला महामंत्री अपर्णा चिडे, वरिष्ठ सलाहकार ज्योति मसराम, वंदना भूषणवर, वंदना संतोषेश्वर, आशा दुधपाचारे, स्मिता श्रीगदीवार, लता चाफले, अंजूषा दलाल, कल्पना कोयलवार, मनीषा गौड़कर, तालुका प्रभारी प्रतिभा रोकड़े, नीता धमांगे, छाया माइकल वार माधुरी बोडेकर, कामिनी वैरागड़े, चितवन चव्हाण, अंजलि सातोन, नाश्ते और जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।