डि. एस. ख़्वाजा, जिला प्रतिनिधि, चंद्रपुर : स्थानीय महाकाली वार्ड के प.पु. गुरुवर्य नागाचार्य महाराज सभागृह में चंद्रपुर जिला विश्वब्राह्मण पंचाल समाज सेवा समिति की ओर से वर्ष 2021- 2022 में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र एवं विभिन्न आयु वर्ग के लोग जिन्होंने विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर अपनी छाप छोड़ी है, विश्वब्रह्मण पांचाल समुदाय के ऐसे लोगो का डॉ. सुधीर मनोहरराव अकोजवार (प्रिंसिपल, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, चंद्रपुर) तथा सौ. संगीतताई श्याम मुलकलवार (प्रिंसिपल, कौशल व उद्योजक्ता विकास कार्यक्रम, अंबुजा फाउंडेशन, छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश) इसके शुभ हाथों से सम्मानचिह्न, प्रमाण पत्र एवं गुलाब का फूल देकर असंख्य समाजबंधुओं की उपस्थिति में उनका अभिनंदन व सत्कार किया गया। इससे पूर्व समाज समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथियों का सम्मान बैज देकर स्वागत एवं सत्कार किया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सुधीर अकोजवार ने विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए अध्ययनशील रवैया अपनाकर, चरित्रवान व नैतिक शिक्षा लेकर समाज में नाम कमाने के निर्देश दिए।
प्राचार्या सौ. संगीतताई मुलकलवार ने कहा कि ज्ञान के बिना छात्रों के पास कोई विकल्प नहीं है, लेकिन शिक्षित होना समय की आवश्यकता है और ज्ञान की शक्ति से व्यक्ति अपना भविष्य उज्ज्वल कर सकता है. प्राचार्या सौ.संगीतातई मुलकलवार ने अपने मार्गदर्शक उद्बोधन में कहा कि समाज को एक साथ लाने की बड़ी चुनौती आज हमारे सामने है।
कार्यक्रम का प्रस्ताविक भाषण समिति अध्यक्ष विवेक अबोजवार ने किया.कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के भाई बहनों ने भाग लिया.
मंच पर सर्वश्री मनोहररावजी अकोज्वार, श्री रामजी इत्तड़वार, सुधाकर शिरपुरवार, प्रकाश कसरलेवार, प्रो. अनूप कन्नोजवार, दिलीप लिंगोजवार, संतोष रामपेलिवार, गजानन कसरलेवार, बंडू देवोजवार, शरद कटरोजवार, आशाताई विश्रोजवार, सुरेखाताई सुभाष अकोजवार, कीर्तिताई नगंटीवार, संगीता चोपवार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।