डि. एस. ख़्वाजा, जिला प्रतिनिधि, चंद्रपुर :- आईपीएल शुरू होने के बाद से ही चंद्रपुर शहर में खुलेआम करोड़ों का सट्टा चल रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन के साथ क्रिकेट सट्टे किंग कथित राजू नामक व्यक्ति के मधुर संबन्ध होने के चलते उस पर किसी भी प्रकार की करवाई होती दिखाई नही दे रही है और इसी कारण युवा पीढ़ी बर्बाद की कगार पर पहोच चुकी है, ऐसा आरोप सामाजिक समता संघर्ष समिति के अध्यक्ष इरफ़ान शेख ने जिला पुलिस अधीक्षक, चंद्रपुर को दिये गये ज्ञापन में लगाये है। सामाजिक समानता संघर्ष समिति के अध्यक्ष मोहम्मद इरफान शेख ने मांग की है कि उक्त सट्टा किंग के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए।
शेख ने पुलिस अधीक्षक चंद्रपुर को सौंपे ज्ञापन में शहर में 2016 से चल रहे आईपीएल सट्टे के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।
यह स्पष्ट है कि चंद्रपुर शहर में चल रहे सट्टे का मास्टमाइंड सट्टा किंग राजू नामक व्यक्ति ही है। परन्तु वह कहावत है कि “सैय्या बलम कोतवाल तो डर काहेका” राजू हमेशा पुलिस की गिरफ्तारी से बचता रहता है। उक्त सट्टा किंग युवा पीढ़ी को शॉट कट में अमीर बनने के ख्वाब दिखाकर उन्हें बर्बाद कर रहा है। शहर में राजू के साथ साथ 7 से 8 लोग होनी की बात भी ज्ञापन में कही गयी है। ये समस्त सट्टा किंग नवजवानों को बहला फुसलाकर, लालच दिखाकर पिछले कई वर्षों से मूर्ख बनाकर गब्बर बन गये है।

मोहम्मद इरफान शेख ने मांग की है कि पुलिस को शहर में खुलेआम चल रहे क्रिकेट सट्टे पर तुरंत करवाई करनी चाहिए तथा इसी उद्देश्य को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है, तथा इस संबंध में राज्य के गृह मंत्री और नागपुर मंडल के पुलिस महानिरीक्षक को भी ज्ञापन भेजा गया है।