विदर्भ प्रिंट, नागपुर। गुरुवार 6 अप्रैल को हनुमान जयंती का आयोजन गिट्टीखदान परिसर स्थित हनुमान मंदिर में किया यगा। इस आयोजन के उदघाटक के तौर पर क्षेत्र के विधायक विकास ठाकरे व मुख्य अतिथि के तौर पर दीपक वानखेड़े उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री हनुमान जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा बग्घी, घोड़े, ढोल ताशे के साथ निकाली गई। यह शोभायात्रा गिट्टीखदान चाैक हनुमान मंदिर से शुरूआत हुई। गिट्टीखदान चौक हनुमान मंदिर से होकर बोरगांव,जाफर नगर, पुलिस लाइन तालाब, काटोल रोड, गिट्टीखदान मंजधारा कालोनी होते हुए गिट्टीखदान हनुमान मंदिर परिसर में शोभायात्रा का समापन किया गया। सभी ने झांकियों का आनंद लिया। जगह जगह महाप्रसाद का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम का शाम साढ़े पांच बचे शुरू होकर इसका समापन रात करीब साढ़े दस बजे किया गया। सभी ने भोजन का लाभ लिया। नागपुर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शहर सचिव करुणाताई सिद्धार्थ घरडे व उपाध्यक्ष नेहाल शेंडे के नेतृत्व में भव्य महाप्रसाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम सफलतार्थ युवक कांग्रेस महाराष्ट्र प्रदेश सचिव केतन ठाकरे, गिट्टीखदान शाखा अध्यक्ष शुभम घरडे, रिजवान रुमी, नितीन माहुरे, श्रृति पुरंदर यादव, अरुणा गौर, राहुल सोनुले, इनुस खान, बेबीखान, करुणा शेंडे, किशोर गायकवाड़, शिवम माहुरे आदि का समावेश रहा।
