डि. एस. ख्वाजा, जिला प्रतिनिधि, चंद्रपुर :- हाल ही में समता संघर्ष समिति के माध्यम से जिला पुलिस अधीक्षक, चंद्रपुर को चंद्रपुर में चल रहे आय पी एल क्रिकेट सट्टे के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया था । जिस पर अब करवाई के रूप में असर दिखने लगा है।
दिनांक 6 अप्रैल को तुकुम परिसर में बड़े पैमाने पर आय पी एल क्रिकेट सट्टा खेले जाने की जानकारी स्थानिक गुन्हे शाखा, चंद्रपुर (lcb) को मिलते ही उक्त स्थान पर छापा मारा गया । उक्त करवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा एक भागने में कामयाब हुआ। जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।
स्थानीक गुन्हे शाखा ने कुल 30 हजार 10 रुपये मूल्य का मुद्दे माल हिरासत में लिया है जिसमेक मोबाइल फोन, टीवी, नकदी जब्त किया गया।
शहर में चर्चा है कि इस आय पी एल क्रिकेट सटोरियों में और भी दिग्गज सट्टेबाज है। अब इन पर पुलिस अपना शिकंजा कब कसती है? ये अब चर्चा का विषय बन चुका है।