डि. एस.ख़्वाजा, जिला विशेष प्रतिनिधि, चंद्रपुर :- समता संघर्ष समिति के अध्यक्ष महोम्मद इरफ़ान शेख तथा समिती के समस्त पदाधिकारीयो के दुवारा हाल ही में चंद्रपुर जिले के पुलिस अधीक्षक रविन्द्र सिंह परदेसी इन्हें चंद्रपुर जिले में जोरिशोरो से चल रहे आईपीएल क्रिकेट सट्टेबाजों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। जिसकी करवाई का असर अब जिले में दिखने लगा है। पुलिस महकमा अब हरकत में आता प्रतित हो रहा है। इसी कड़ी में स्थानीक गुन्हे शाखा ने जिले की कुछ तहसीलो में करवाई का दौर शुरू किया है। बता दे कि दिनांक 5 अप्रैल को आय पी एल सट्टेबाजों पर कारवाई का सिलसिला शुरू हुआ जिसमें चंद्रपुर के तुकुम परिसर में छापेमार कारवाई कर स्थानिक गुन्हे शाखा की टीम ने एक आईपीएल क्रिकेट सट्टेबाज को गिरफ्तार किया तथा एक आरोपी फरार हो गया।
स्थानीक गुन्हे शाखा की अलग अलग टीम ने जिले के पडोली, भद्रावती तथा रैयतवारी कॉलरी इलाको में छापेमारी कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 93 हज़ार 370 रूपये का मुद्देमाल जप्त किया।
चंद्रपुर जिले में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल क्रिकेट पर बड़े पैमाने में सट्टा लगाया जा रहा है। जिस पर कर्त्तव्यनिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंद्रपुर रविन्द्र सिंह परदेसी ने गंभीरता से लेते हुए इसके खिलाफ कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिया है। निर्देश का पालन करते हुए स्थानीक गुन्हे शाखा के अधिकारियों/कर्मचारियों की अलग-अलग टीमें तैयार की कर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
स्थानीक गुन्हे शाखा की अलग अलग करवाई में पुलिस स्टेशन पडोली के अंर्तगत आने वाले यशवंतनगर परिसर में MH34 पान ठेले में चल रहे आईपीएल क्रिकेट सट्टेबाज यशवंत नगर, हनुमान मंदिर, पडोली, जिला चंद्रपुर निवासी जुगल हीरालाल लोया, उम्र 48 वर्ष को हिरासत में लिया तथा एक आरोपी चंद्रपुर निवासी पारस उड़ाक फरार हो गया।
रामनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले रैयतवारी कॉलरी, चंद्रपुर में सीआरसी ग्राउंड के गेट के सामने से आईपीएल क्रिकेट सट्टा लेते हुए रैयतवारी कॉलरी, बीएमटी चौक, चंद्रपुर निवासी राजकुमार कुमरी, उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस स्टेशन भद्रावती के अंतर्गत एकता नगर, चारगांव में एकता नगर, वेकोलि वसाहत ता.भद्रावती, जि. चंद्रपुर निवासी मंगेश अरुन दुरुडकर, उम्र 32 वर्ष
को आईपीएल सट्टा लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
उक्त समस्त आरोपियों पर मुंबई जुगार कायदे के अनुसार विविध धाराओ के तहत संबंधित पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किये गये है।


उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक चंद्रपुर आय पी एस रविन्द्र सिंह परदेसी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, चंद्रपुर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक महेश कोडावार, स्थानीक गुन्हे शाखा,चंद्रपुर स.पो.नी मंगेश भोयर, पु.उप.नि अतुल कवले, पी.हवा. संजय आतकुलवार, स्वामीदास चालेकर, धनराज करकाड़े, ना.पो.को. संतोष येलपुलवार, गजानन नागरे, पो.को .नितिन रायपुरे, गोपाल आतकुलवार, नरेश डाहुले, कुंदन बावरी, रवींद्र पंधारे, अजय बागेसर, संदीप मुडे, प्रशांत नागोस, चालक नापोशी चंद्रशेखर ने की है आगे की जांच चल रही है।