विदर्भ प्रिंट,नागपुर। डा. बाबासाहब आंबेडकर की 132 वीं जयंती के अवसर बागप की ओर से 22 अप्रैल को मेगा जॉब फेयर का आयोजन इंदोरा बौध्द विहार, इंदोरा नागपुर में किया जा रहा है। यह आयोजन हर वर्ष की तरह ही रहेगा। इच्छुकों से इस मेगा जॉब फेयर का लाभ उठाने का आहवान आयोजकों की ओर से किया गया है। आयोजकों ने बताया कि करीब 2 हजार रिक्त पदों के लिए निशुल्क स्थान भरे जाएंगे। इसमें 10 वीं कक्षा से लेकर पोस्ट ग्रेपूएट तक के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। इंटरव्यूव के लिए आनेवाले उम्मीदवारों से 10 बायोडाटा की कॉपीज के साथ फारमल ड्रेस में ही आने की अपील की है। हर कंपनी अपने लिए चयनीत उम्मीदवार की चयन प्रक्रिया उसी दिन करेगी। मेगा फेयर में आनेवाली कंपनियों में मुख्य तौर पर एसबीआई लाईफ, एसबीई कार्ड, क्लियरलीप प्रा.लि. , धूत ट्रान्समिशन, सहयोग मल्टीस्टेट क्रेिडट को आपरेटीव सोसाइटी, अधिराज निधि लि. माक्रो एक्सप्रेस आदि कंपनियों के साथ ही अन्य कंपनियां भी शािमल हैं

