डि. एस. ख्वाजा, जिला प्रतिनिधि, चंद्रपुर :- संविधान निर्माता, भारत रत्न महामानव बोधिसत्व, विश्वरत्न, महा विद्वान डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर सामाजिक समता संघर्ष समिति की ओर से घुटकला वार्ड, तुकडोजी महाराज चौक, चंद्रपुर में शालेय सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का असंख्य गरीब और जरूरतमंद छात्र-छात्राओ ने लाभ लिया।

कार्यक्रम की सफ़लता के लिए समता संघर्ष समिति, चंद्रपुर के संस्थापक अध्यक्ष महोम्मद इरफ़ान शेख की अगुवाई में वसंत दिकोंडवार, धीरज तामगड़े, सतीश दिकोंडवार, आशीष मंथनवार, कैलास पुराणकर, संदीप कागदेलवार, सलीम खान और इमरान इन्होंने अथक परिश्रम किया |