डि.एस. ख्वाजा, जिला प्रतिनिधि, चंद्रपुर:- भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर यंग चंदा ब्रिगेड के कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक किशोर ने डाॅ. बाबा साहेब अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया। इस अवसर पर यंग चांदा ब्रिगेड के बहुजन अघाड़ी विभाग की महिला शहर प्रमुख विमल काटकर, बहुजन विभाग के बबलू मेश्राम, यंग चांदा ब्रिगेड जिला महानगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता, महिला शहर संघटिका वंदना हातगांवकर, युथ शहर अध्यक्ष कलाकार मल्लारप, जितेश कुळमेथे, राम जंगम, सायली येर्ने, सविता दंडारे, युवती प्रमुख भाग्यश्री हांडे, माधुरी निवलकर, अस्मिता डोनारकर, माला पेंदाम, वंदना हजारे, चंद्रशेखर देशमुख, बादल हजारे, प्रवीण कुल्टे, कालिदास धामंगे आदि की मौजूदगी रही।

आज 14 अप्रैल के अवसर पर देश मे डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। जैन भवन के समीप यंग चांदा ब्रिगेड के कार्यालय में भारत रत्न डॉ .बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर चंद्रपुर विधानसभा के विधायक किशोर जोरगेवार ने भारत रत्न डाॅ. बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने दलितों और समाज के अन्य वंचित वर्गों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ी, उनके अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी। भारत रत्न डॉ बाबा साहेब आंबेडकर एक राजनेता, वकील, मानववंशशास्त्री, शिक्षक और अर्थशास्त्री थे। उन्होंने सामाजिक कार्य करने के साथ-साथ शिक्षा के मूल्य के बारे में भी जनता को आश्वस्त किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि उन्होंने लोगों को अपने अधिकारों के लिए लड़ने और जाति व्यवस्था को समाप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में यंग चांदा ब्रिगेड के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के अवसर पर यंग चांदा ब्रिगेड की ओर से खीर का वितरण
भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर यंग चांदा ब्रिगेड की ओर से बाबूपेठ के जूनोना चौक पर खीर का वितरण किया गया। इस अवसर पर यंग चांदा ब्रिगेड महिला शहर संघटिका वंदना हातगावकर, बंगाली समाज महिला शहर संघटिका सविता दंडारे, सायली येरने, नीलिमा वनकर, कविता निखारे, माधुरी निवलकर, शारदा मर्सकोल्हे, सिंधु सरकाटे, जानवी वनकर आदि मौजूद रहीं।