डि.एस. ख़्वाजा, जिला प्रतिनिधि चंद्रपुर:- चंद्रपुर/भद्रावती – चंद्रपुर जिले में अवैध रेत तस्करों की संख्या काफी बढ़ गई है,और इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए उपविभागीय पुलिस अधिकारी आयुष नोपानी ने कमर तोड़ करवाई का दौर शुरू किया है। बता दे की जब से कर्तव्यनिष्ठ उपविभागीय पुलिस अधिकारी आयुष नोपनी ने इससे पहले भी बड़ी कारवाईयो को अंजाम दिया है और जब से उन्होंने कमान सँभाली है, तब से लेकर आज तक भद्रावती – वरोरा क्षेत्र में अवैध करोबारियों में भय निमार्ण हो गया है , अवैध कारोबारियों कमर टूट सी गयी है। कुछ ने क्षेत्र छोड़ दिया और कुछ चुपकी साधे नज़र आते है। उक्त करवाई की सम्पूर्ण जिले में चर्चा व सराहना की जा रही है।

मील सूचना के अनुसार उपविभागीय पुलिस अधिकारी आयुष नोपानी को गोपनीय सूचना मिली थी कि माजरी थाना क्षेत्र के पाटाळा- राळेगाव रेती घाट पर अवैध रेती खनन हो रहा है। किसी तरह का शक न हो इसके लिए उपविभागीय पुलिस अधिकारी आयुष नोपानी किसान के वेश में रेती घाट पहुंचे।
पाटाळा- राळेगाव रेती घाट पर रेत तस्कर शुभम और नाना चांभारे इन रेती तस्करों का पोकलेन मशीनों की सहायता से रेत का खनन शुरू था। सूचना के अनुसार इन तस्करों द्वारा लगभग 2 करोड़ रुपये मूल्य का रेती भण्डार चोरी किया गया है। गुप्त सूचना पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी एवं सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष नोपानी पाटाळा- राळेगाव आम किसानों के वेश में अपने साथी पुलिस कर्मियों के साथ पहुचकर छापेमारी कारवाई की , इस छापामार करवाई में दो पोकलेन मशीन और करोड़ों रुपए के रेती स्टॉक को जब्त करने की जानकारी है।