डि. एस. ख्वाजा, जिला प्रतिनिधि, चंद्रपुर :- सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रपुर शहर के बाबूपेठ क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर वार्ड में नाले में तैरने गए 3 बालको में से एक की डूबने से मौत हो गई।
कथित मृतक बालक का नाम सावन हिवरकर उम्र 15 वर्ष निवासी अंबेडकरनगर, बाबूपेठ बताया जा रहा है।
युवक का शव नहीं मिला है, लेकिन पानी में तलाश जारी है।
रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिद्धार्थ नगर में 3 लड़के नाले में तैरने गए थे, लेकिन उनमें से एक डूब गया और उसका शव अभी भी लापता है, स्थानीय नागरिकों के माध्यम से शव की तलाश जारी है।
यह सनसनीखेज घटना आज 15 अप्रैल की दोपहर तीन बजे घटित हुई।
