
डि. एस. ख्वाजा, जिला प्रतिनिधि, चंद्रपुर :- चंद्रपुर/- रमजान ईद मुस्लिम भाईचारे का पवित्र त्योहार है। चोरारा रोड रहमतनगर में स्थित ऐतिहासिक शाही इदगाह के मैदान में हर्षोल्लास से मनाया गया । इस मौके पर मुस्लिम धर्मगुरुओं का शॉल और फूल देकर स्वागत किया गया। उपस्थित लोगों को पानी की बोतलें और जूस भी वितरित किए गए। तथा उपस्थित मुस्लिम भाइयों को एक-एक गुलाब का फूल देकर रमजान ईद की मुबारकबाद दी।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी चंद्रपुर महानगर के जिलाध्यक्ष डॉ. मंगेश गुलवाडे, पूर्व उप उपमहापौर राहुल पावड़े,मंडल अध्यक्ष सचिन कोतपल्लीवार, पूर्व पार्षद सौ. सविताताई कांबले, चांद सैयद समेत अन्य कार्यकर्ता व मुस्लिम भाई बड़ी संख्या में मौजूद थे।