. 407 और ट्रैक्टर के माध्यम से शुरू है रेती का अवैध वाहतूक
डि. एस. ख्वाजा, जिला प्रतिनिधि, चंद्रपुर :- चंद्रपुर / जमन्जट्टी- पठानपुरा /- इन दिनों जमन्जट्टी व पठानपुरा ईराई नदी पात्र से दिनदहाड़े रेती का अवैध उत्खनन जोरिशोरो से शुरू है। रेती तस्कर तड़के 3 बजे से दोपहर 2 बजे तक रेती का अवैध उत्खनन करते देखे जा रहे है।
वो कहावत है ‘सैय्या बलम कोतवाल तो अब डर कहे का” ये कहावत यहाँ पर अब सच होती दिखाई दे रही है।

इन रेती तस्करों को ना कानून का डर है और ना ही प्रशासकीय अधिकारीयो का! और आरोप लग रहे हैं कि इन्हें बढ़ावा देने में खनिज विभाग ही अहम भूमिका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ये रेती तस्कर ऊंचे दाम पर शहरी इलाकों में चोरी की गई रेती शहर में हो रहे निर्माण धारको को बेच काफी मुनाफा कमा रहे है।

प्रशासन को इन रेती तस्करो पर अब नकेल कसने की जरूरत है। बता दे कि ईराइ नदी पत्र के समीप रहने वालों लोगो को हाल ही में बाढ़ का सामना करना पड़ा था इसके जिम्मेदार यही रेती तस्कर है जिन्होंने नदी के पात्र को खोद खोद कर खोखला कर दिया है।

ये पर्यावरण को तो नुकसान पहुचा ही रहे है साथ ही बाढ़ के खतरे को भी बडा रहे है समय रहे इन्हें नही रोका गया तो इसका बहुत बडा खामियाजा आने वाले समय मे ईराई नदी पात्र के किनारे रहने वाले लोगो को भुगतना पड़ सकता है।