डि. एस. ख़्वाजा, जिला प्रतिनिधि, चंद्रपुर :- चंद्रपुर/ जमन्जट्टी/-
इन दिनों कथित रमेश का रेती व गौण खनिज तस्करी में चंद्रपुर शहर में डंका बज रहा है । यह ट्रेक्टर के माध्यम से जमन्जट्टी ईराई नदी पत्र से बड़े पैमाने पर रेती चोरी कर चंद्रपुर शहर में शुरू निर्माण कार्यो को सप्लाय करते देखे जा रहे है। पिछले कई सालों से इसी नदी पत्र से तथा विकोलि की ओ.बी चुरा चुरा कर इसने लाखो की माया जमा कर रखी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके खनिज अधिकारीयो तथा रेत, गट्टी व गौण खनिज तस्करो से मधुर संबंधो के चलते इन पर नाम मात्र ही कानूनी कारवाईया होती है और होती भी है तो ये मैनेज कर अपनी गाड़ियां मौके पर से बड़ी ही आसानी से छुड़ा लेते है।
शहर में निर्मित अधिकतर निर्माण कार्यो को इसी के दुवारा रेती, ओ . बी और गौण खनिज मुहैया करवाया जा रहा है।
रमेश पर कड़ी से कड़ी करवाई की मांग अब पर्यावरण प्रेमियों, समाजसेवी संस्थाओ और संगठनों की ओर से उठने लगी है।