डि. एस. ख्वाजा, जिला प्रतिनिधि, चंद्रपुर :- चंद्रपुर /-
जिले में सुगंधित तंबाकू, सुपारी, गुटखा पर प्रतिबंध लगा है। फिर भी शहर में बड़ी मात्रा में तंबाकू व गुटखे की बिक्री हो रही है। कलेक्टर विनय गौड़ा ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को इस पर अंकुश लगाने, अवैध स्टॉक का पता लगाने और तंबाकू और गुटखा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी कार्यालय के बीस कमली सभागृह में सुरक्षित भोजन एवं स्वस्थ आहार सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक में वे बोल रहे थे। इस समय खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त नितिन मोहिते, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री. टोपल, पुलिस निरीक्षक रोशन पाठक, पुलिस विभाग की अपर्णा मानकर, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के परिवीक्षा अधिकारी दिवाकर महाकालकर, सहायक जिला पूर्ति अधिकारी पांडुरंग माचेवाड़, मनोहर चिटनुरवार सहित उपभोक्ता संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री. गौड़ा ने कहा, अवैध सुंगधित तंबाकू और सुपारी गुटखा बेचने वालों की जानकारी लेकर उनपर कार्रवाई की जाए। पुलिस विभाग को इसकी जानकारी लेनी चाहिए।

उन खाद्य विक्रेताओं और व्यापारियों के बारे में पूछताछ करें जिनके पास फूड लाइसेंस नहीं है और ऐसे प्रतिष्ठानों पर जाएं।खाद्य कारोबारियों के लाइसेंस का नवीनीकरण किया जाए।

साथ ही ईट राइट चैलेंज उपक्रम के अंर्तगत अन्नपदार्थ की जानकारी दी जाए। ताकि नागरिकों में जन जागरूकता पैदा की जा सके।