डि. एस. ख्वाजा, जिला प्रतिनिधि, चंद्रपुर :- चंद्रपुर/-
तेजस्विनी बहुउद्देश्यीय संस्था मारर्डा द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाले साहित्य पुरस्कारों की घोषणा संस्था की अध्यक्ष संगीता धोटे ने गुरुवार को चंद्रपुर स्थित श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में की।

पुरस्कार 7 मई को शामाप्रसाद मुखर्जी वाचनालय, चंद्रपुर में आयोजित एक कविसम्मेलन में वितरित किए जाएंगे। सांसद बाळू धानोरकर कविसम्मेलन व पुरस्कार वितरण समारोह के स्वागताध्यक्ष होंगे। अध्यक्ष के रूप में विधायक सुभाष धोटे रहेंगे तो उद्घाटन विधायक किशोर जोर्गेवार करेंगे। इस मौके पर विधायक प्रतिभा धानोरकर, सीडीसीसी बैंक की संचालक नंदा अल्लुरवार, पूर्व जि. प. सभापति बृजभूषण पाझारे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रितेश तिवारी, महिला कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष नम्रता ठेम्सकर, प्रो. डॉ. अनंता सूर, वरिष्ठ साहित्यकार अशोक पवार, आचार्य विजय मारोतकर, अनिल बोरगमवार, पूर्व पार्षद संजय वैद्य, खेमराज भोयर, राजेश कुबडे, इरफान शेख, प्रा. देवराव ठावरी आदि मौजूद रहेंगे।
इस मौके पर डॉ. रामचंद्रराव धोटे स्मृतीप्रित्यर्थ दिया जाने वाला समीक्षा अवार्ड सिरोंचा के बाबाराव ठावरी, स्व. वामनराव गड्डमवार स्मृतीप्रित्यर्थ दिया जाने वाला उत्कृष्ट कादंबरी पुरस्कार वर्धा के कल्पना शिंदे इन्हें, स्व. हनुमंतराव चिल्लावार स्मृती कथासंग्रह पुरस्कार उदगीर के प्रा. ज्ञानेश्वर हंडरगुळीकर, स्व. शांताबाई बोबडे स्मृती काव्यसंग्रह पुरस्कार सोलापूर के डॉ. शिवाजी शिंदे, स्व. वाघुजी गावंडे स्मृती आत्मकथन पुरस्कार लातूर देऊळवाडी के अंबादास केदार, स्व. प्रभाकर मामुलकर स्मृती बालकाव्यसंग्रह पुरस्कार चंद्रपूर के मंजूषा दरवरे, अण्णाभाऊ साठे साहित्य पुरस्कार खेमराज भोयर तथा युवा अष्टपैलू पुरस्कार नागेश वाहुरवाघ इन्हें दिए जाने की जानकारी संगीता धोटे इन्होंने दी।
पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ. आसावरी देवतळे, अनिता बोबडे, निरंजना भोयर, ॲड. देवा पाचभाई इनका सत्कार किया जायेगा, इस समय आमंत्रितो का कविसंमेलन तथा खुले संमेलन होने की जानकारी दी गयी. पत्रकार परिषद में मंजूषा दरवरे, स्वप्नील मेश्राम, अनिल धोटे उपस्थित थे।