डि. एस. ख्वाजा, जिला प्रतिनिधि, चंद्रपुर :- चंद्रपुर/भद्रावती/- मांगली निवासी मंगेश बाबूराव खारकर उम्र 42 साल ने दिनांक 23 मार्च 2023 को भद्रावती पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई की, दिनांक २२/०३/२०२३ से २३/०३/२०२३ को रात के समय उनके खेत मे स्थित जगन्नाथ बाबा मंदीर में उसके पिता ( मृतक ) बाबुराव संभाजी खारकर उम्र ८० वर्ष तथा पड़ोसी किसान ( मृतक ) मधुकर लटारी खुजे उम्र ६५ वर्ष दोनों ही मांगली निवासी, ये दोनोंही मंदिर के देखरेख के लिए सोते समय अज्ञात चोरों ने मंदिर में चोरी करने के उद्देश्य से हथियार के साथ मंदिर में प्रवेश कर उक्त दोनों मृतको को हथियार से सर पर वार कर जान से मार दिया तथा मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़ दानपेटी से नगदी 2000/- रुपये की चोरी की और दानपेटी को कुछ दूरी पर फेंक दिया। फरयादी की रिपोर्ट के आधार पर भद्रावती पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक १४० / २०२३ धारा ३०२, ४५८, ४६०, ३८० भादंवि के अनुसार अपराध दर्ज किया गया।

उक्त अपराध की जाँच पुलिस अधीक्षक, चंद्रपूर के आदेशानुसार आयुष नोपानी, सहा. पोलीस अधीक्षक तथा उपविभागीय पोलीस अधिकारी वरोरा को सौंपी गयी। मौजा मांगली के मंदिर में हुई क्रूर दोहरे हत्याकांड के कारण आसपास के क्षेत्र के लोगों में दहशत
का वातावरण निर्माण ना हो तथा उक्त अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, चंद्रपुर ने पुलिस स्टेशन एवं स्थानीक अपराध शाखा की अलग-अलग 8 विशेष जाँच दस्ते तैयार कर हर एंगल से जांच शुरू की।
इसी कड़ी में स्थानीक अपराध शाखा, चंद्रपुर के पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार ने स्थानीक अपराध शाखा के अधिकारी व कर्मचारियों की अलग अलग विशेष दस्ते हत्याकांड के आरोपियों के तलाशने के लिए घटना स्थल व आसपास के क्षेत्र में रवाना किये। उक्त दस्तो ने गोपनीय जानकारी तथा कौशल्यपुर्ण जाँच कर एक आरोपी को हिरासत में लेकर अपराध के सम्बंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने कबुली दी कि, वह अपने साथीदारो के साथ मिलकर मौजा मांगली के जगन्नाथ बाबा मंदीर में दानपेटी चोरी करने के उद्देश्य से गया था। वहां मंदिर का दरवाजा खोलते समय दरवाजे के आवाज से मंदिर में सोए उक्त मृतको के जागने से उनकी चोरी करने में बाधा निर्माण ना हो तथा उनका भांडा ना फूटे इसलिए उन्होंने मृतको के सर तथा चहरे पर हथियारों से वार उन्हें जान से मार दिया तथा दानपेटी लेकर वहां से फरार हो गये। अपराध सिद्ध होने पर उन्हें गिरफ्तार किया लिया गया।
उक्त आरोपी को मा. प्रथम वर्ग न्यायदंडाधिकारी, भद्रावती इनके अदालत में पेश किया गया, अदालत ने उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया तथा अपराध के अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।
यह कारवाही रविंद्रसिंह संतोषसिंह परदेशी, पोलीस अधीक्षक चंद्रपूर, रिना जनबंध अपर पोलीस अधीक्षक चंदूपर, आयुष नोपानी, सहा. पोलीस अधिक्षक तथा उपविभागीय पोलीस अधिकारी वरोरा, सुशिलकुमार नायक उपविभागीय पोलीस अधिकारी गडचांदुर इनके मार्गदर्शन में स्थानिक अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार, पोनि विपीन इंगळे, पोस्टे भद्रावती, सपोनि जितेंद्र बोबडे, श सुधीर वर्मा, अजित देवरे, विशाल मुळे, पोउपनि विनोद भुरले, अतुल कावळे, अमोल कोल्हे, अमोल तुळजेवार तथा पोहवा संजय अतुकलवार, नितीन साळवे, प्रकाश बल्की, सुभाष गोहोकार, रजनीकांत पुठठेवार, विजय नागपूरकर, अली मुजावर, अर्जुन मडावी, नापोशि संतोष येलपुलवार, प्रशांत लारोकर, छगन जांभुळे, पोशि गोपाल अतकुलवार, नितीन रायपुरे, रविंद्र पंधरे, नरेश डाहुले, कुंदनसिंग बावरी, प्रांजल झिलपे, मिलींद जांभुळे, सतिश बगमारे, अमोल सावे, वैभव पत्तीवार, दिनेश अराडे ने की तथा आगे की जांच आयुष नोपानी, उपविभागीय पोलीस अधिकारी वरोरा कर रहे है।