डि. एस. ख्वाजा, जिला प्रतिनिधि, चंद्रपुर :- चंद्रपुर/-
दिनांक 8 अप्रैल 2014 को दोपहर 5.30 बजे के दरमियान रैयतवारी कॉलरी निवास ग्यास अहमद नियाज़ अहमद शेख का ओप्पो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल फोन अज्ञात चोरों दुवारा चोरी किया गया है, जिसकी शिकायत सिटी पुलिस स्टेशन, चंद्रपुर में दर्ज करवाई गयीं है। परन्तु चोरी हुए मोबाइल का पता लगाने तथा मोबाइल चोर को पकड़ने में पुलिस अब भी नाकामियाब ही साबित हुई है।

बता दे कि इससे पूर्व भी गंजवार्ड सब्जी मार्केट में सब्जी खरीदी करने आये लोगो का मोबाइल चोरी होने की कई वारदाते पुलिस स्टेशन में दर्ज है। मोबाइल चोरी की लगातार बढ़तीओ से जनता अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है तथा बढ़ती हुई मोबाइल चोरी की घटनाओं को देखते हुए समाजिक संस्थाओ एवम संघटनाओं ने मोबाइल चोरों पर कड़ी से कड़ी कारवाई कर जनता को राहत पहुचने की अपील जिले के पुलिस अधीक्षक रविन्द्रसिंह परदेसी से की है। पुलिस प्रशासन कब इन शातिर मोबाइल चोरों पर नकेल कसने में कामयाब होता है इस ओर सभी की नज़रे टिकी है।