डि. एस. ख्वाजा, जिला प्रतिनिधि, चंद्रपुर :- चंद्रपुर/- ट्रैफिक पुलिसवाले, इस मौसम के सबसे बड़े योद्धा हैं। जिस प्रचंड गर्मी में लोग घर से बाहर निकलने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहे हैं ऐसे मौसम में ट्रैफिक पुलिसवाले अपना फर्ज निभा रहे हैं।

बता दे कि वर्तमान में चंद्रपुर का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर आका जा रहा है। फिर भी ट्रैफिक पुलिस कर्मी अपने फर्ज को निभाते दिखाई दे रहे है। उनका यह कार्य सराहनीय है। जो गर्मी लोगों की जान ले रही है, जिस गर्मी में पंखे, कूलर और तमाम दूसरे इंतजाम बेअसर साबित हो रहे हैं।

ऐसी झुलसाती गर्मी के बीच भी कई लोग अपना फर्ज निभा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी अपने फर्ज के लिए खुले आसमान के नीचे खड़े रहते हैं। लेकिन ये ट्रैफिक पुलिसवाले बीच सड़क पर खड़े होकर ट्रैफिक को कंट्रोल कर रहे हैं। इस कठिन मोर्चे पर अपने फर्ज में डटे इन योद्धाओं को खुद ही एक-दूसरे का ख्याल पड़ता है।

शासन – प्रशासन को इस ओर ध्यान केंद्रित कर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए ताकि ट्रैफिक पुलिस कर्मी सुरक्षित रह कर अपना फर्ज और भी अच्छी तरह निभा सके।