विदर्भ प्रिंट, नागपुर। प्रवीण शिंदे ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बीआरएस में 26 मई को हैदराबाद हाउस में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में प्रवेश किया। इसकी जानकारी 29 मई को प्रेस कल्ब में आयोजित पत्र परिषद में प्रवीण शिंदे ने दी। अपने बीआरएस में प्रवेश करने के बारे में उन्होंने बताया कि राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार ने किसानों के विकास के कामों की ओर अनदेखी की है , इसलिए राज्य में तेलंगाना मॉडेल लागू करने व राज्य के किसानों के विकास की ओर ध्यान देने के लिए ही बीआरएस में प्रवेश किया है। पूर्व विधायक वाघमारे का भी इसमें हमें मार्गदर्शन मिला है। ऐसा लग रहा है कि बीआरएस में विकास की राजनीति करने के लिए ही प्रवेश किया है। उन्होंने आगे कहा कि आनेवाले दिनों में पार्टी प्रवेश का कार्यक्रम जोरों पर चलेगा साथ ही पार्टी में और भी कार्यकर्ता प्रवेश करने वाले हैं। पार्टी मुंबई,संभाजीनगर,पुणे व नागपुर में पार्टी कार्यालय खोलने जा रही है। राज्य की सभी 288 विधानसभाओं को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। पत्र परिषद में गौरव जैन, प्रमोद कांबले, शैलेंद्र फुलझेले, अमित बावणे, रितेश सायरे, प्रज्योत सातकर, सूर्यकांत थुल, चंदन राजभर, निखिल शेंडे, कमलेश साखरे , संजय हांडे, आदित्य तायड़े के साथ ही अन्य कार्यकर्ता का भारत राष्ट्र समिति में प्रवेश किये जाने की जानकारी पत्रकार परिषद में दी।
