डि. एस. ख्वाजा, जिला प्रतिनिधि, चंद्रपुर :- चंद्रपुर / दुर्गापुर/-
दिनांक 6 जून 2023 को भारतीय जनता पार्टी के नेता रामपाल सिंग के मार्गदर्शन में तथा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री तथा माजी सरपंच व सदस्य, ग्रामपंचायत दुर्गापुर के श्रीनिवासन जंगमवार इनके नेतृत्व में एवं ग्रामपंचायत दुर्गापुर की सदस्य अर्चना रायपुरे, दिनेश मेश्राम, सुनील बरियेकर व वार्ड क्रमांक 3 दुर्गापुर के 100 से 150 नागरिको को साथ लेकर ग्रामपंचायत दुर्गापुर के उपसरपंच व सचिव को वार्ड क्रमांक 3 की विविध गंभीर समस्या तथा ग्रामपंचायत दुर्गापुर के सफाई कर्मचारी के पिछले 9 महीने का प्रलंबित वेतन के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में कहा गया कि यदि 7 दिन के भीतर ज्ञापन मांगे पूरी नही हुई तो भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री तथा ग्रामपंचायत दुर्गापुर के पूर्व सरपंच व सदस्य ग्रामपंचायत दुर्गापुर के श्रीनिवासन जंगमवार के नेतृत्व में
एवं ग्रामपंचायत दुर्गापुर की सदस्य अर्चना रायपुरे, दिनेश मेश्राम, सुनील बरियेकर व वार्ड क्रमांक 3 दुर्गापुर के 100 से 150 नागरिको के मार्गदर्शन में ग्रामपंचायत दुर्गापुर को ताला ठोको व तीव्र आंदोलन किया जायेगा ऐसा ज्ञापन ग्रामपंचायत दुर्गापुर को सौंपा गया।।