डि. एस. ख्वाजा, जिला प्रतिनिधि, चंद्रपुर :- चंद्रपुर/घुग्घूस/- घुग्घूस के कांग्रेस पार्टी के कथित पूर्व शहर अध्यक्ष जावेद सिद्दीकी ने पत्रकार नौशाद शेख को बार-बार समाचार प्रकाशित करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए अश्लील गालीगलौज की। जिसके चलते पत्रकार नौशाद शेख ने सिद्दीकी के खिलाफ घुग्घूस पुलिस स्टेशन थ में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने भा.दं.वी की धारा 294,504,506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सार्वजनिक स्थान पर धमकी तथा अश्लील गालीगलौज देने के संबंध मामला दर्ज हुआ है।

जानकारी के मुताबिक कथित जावेद सिद्दीकी ने वर्धा नदी के नाकोड़ा- चिंचोली रेतिघाट का ठेका लिया है।
पत्रकार नौशाद शेख ने उक्त रेतिघाट पर अवैध रूप से जेसीबी, पोकलैंड मशीन और नदी तल में पानी से रेत फेंकने वाली नाव लगाने की खबर प्रकाशित की तो प्रशासन ने उक्त रेती घाट पर बड़ी करवाई को अंज़ाम दिया। इसके पश्चात जावेद सिद्दीकी के भाई ने शहर के साप्ताहिक बाजार व गूजरी बाजार का कर वसुली का ठेका लिया तथा नियम के विरुद्ध ज्यादा कर वसूली करने पर उक्त मामलो कि खबर पत्रकार नौशाद शेख ने प्रसारित की । जिस पर बौखलाए कथित जावेद ने दिनांक 6 जून को सुबह घुग्घूस पुलिस स्टेशन के सामने पत्रकार नौशाद शेख को सरे आम जान से मारने की धमकी देते हुए अश्लील गालियां दी जिसके चलते कथित जावेद पर मामला दर्ज किया गया।

बात दे कि इससे पहले भी देश मे पत्रकारों पर माफियाओं दुवारा जानलेवा हमले और मारपीट के सैकड़ों मामले दर्ज किये जा चुके है।
इस घटना की समस्त पत्रकारों तथा पत्रकार संघटनो की ओर से घोर निंदा की जा रही है तथा कथित जावेद को ब्लैक लिस्ट करने की भी मांग की जा रही है।