विदर्भ प्रिंट,नागपुर। आये दिन सरकार रेलवे यात्रियों को सुिवधाएं देने के बड़े बड़े वादे करती है। लेकिन यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं के साथ ही किराये के मामले में भी सोचना आवश्यक है। लेकिन रेलवे विभाग गरीब यात्रियों के बारे में सोचने व विचार करने को लेकर स्वयं को दूर ही रख रहा है। ऐसे ही मामले में मध्य रेल प्रबंधक को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने एक निवेदन दिया है। नागपुर से मुंबई और मुंबई से नागपुर दूरंतो एक्सप्रेस रेलवे चलायी जा रही है। लेकिन दूरंतो एक्सप्रेस के स्लीपर कोच को 8 कोच से सीधे 2 कोच करा दिया गया है। जिससे मिडिल क्लास यात्रियों पर आर्थिक बोझा बढ़ गया है। साथ ही छोटे व्यापारियों पर भी अन्याय हुआ है। जिससे रेलवे विभाग इस समस्या की ओर ध्यान देकर स्लीपर कोचों की संख्या में इजाफा करने की मांग का ज्ञापन विभाग के प्रबंधक को दिया गया है। मध्यमवर्गीय यात्रियों और व्यापारियों को रेलवे के इस निर्णय से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्लीपर कोच के डिब्बे कम कर एसी के डिब्बे बढ़ाये जाने से आम आदमी की जेबों पर बोझा बढ़ाने का कार्य विभाग की ओर से किया जा रहा है। इससे सीधे आम आदमी की जेब पर 1205 रुपए की बोझा बढ़ गया है। राकांपा की ओर से मांग की गई है कि दूरंतो के कोचेस को यथावत ही रहने दे तथा आम आदमी को राहत प्रदान करें, इसी को लेकर मध्य नागपुर स्थित मध्य रेल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव से मिलकर निवेदन सौंपा गया है। इस अवसर पर राकांपा की ओर से महासचिव राजा खान, अजहर पटेल के साथ ही अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।