विदर्भ प्रिंट,नागपुर। प्रख्यात चिंतक डॉ. योगेन्द्र यादव (दिल्ली) लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा हर भारतीय की जिम्मेदारी इस विषय को लेकर मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023, 1 से 3 बजे तक धनवटे नेशनल कॉलेज जनसंवाद विभाग, श्रीमती विमलाबाई देशमुख नागपुर के ऑडिटोरियम हॉल में चर्चासत्र का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में धनवटे नेशनल कॉलेज जनसंचार विभाग, मार्क्स-अंबेडकर-लोहिया-गांधी और संत आंदोलन के साथ-साथ विनोबा विचार केंद्र, भारत जोड़ो, देश भच्चू, पीआईएस, प्रगतिशील लेखक संघ, कुनबी सेना, धम्म संगोष्ठी, राष्ट्रीय मुस्लिम बहुजन परिषद आिद शामिल है। सभी लोगों से इस लोकतंत्र बचाओ के अभियान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का आह्वान आयोजकों की ओर से किया जा रहा है। आयोजकों में प्रमुखता से अशोक सरस्वती, डॉ. सुरेश वराना, कॉमरेड अरुण लाटकर, कॉमरेड अरुण वनकर, कॉमरेड अजय साहू, शाम पंढरीपांडे, प्रो. अनिल हजारे, डॉ. अरुणा सबाने, प्रो. जम्मू आनंद, प्रो. रामेश्वर चरपे, प्रमिला सोनवणे, जयश्री चाहांदे , एड. उत्तम सुलके, प्रो. जावेद शेख, अब्दुल वाहिद शेख, नब्बू शेख, कॉमरेड मोहम्मद ताजुद्दीन, रमेश बिजेकर, प्रभु राजगडकर, दिनेश अंदरसहारे आदि की उपस्थिति प्रमुखता से रहेगी।