विदर्भ प्रिंट,नागपुर। जनता की समस्याओं के साथ मनपा मंगलवारी झोंन पर शिवसेना(UBT) का अनेक समस्याओं से ग्रसित सैकडो महिला व पुरुषों के साथ शिवसेना शहर प्रमुख नितिन तिवारी के नेतृत्व में नागपुर महानगरपालिका के मंगलवारी झोन पर मोर्चा निकाला गया , मोर्चे के दौरान भाजपाईं मनपा होश में आओ , सुस्त मनपा होश में आओ के नारे लगाये गये , तिवारी ने आरोप लगाया कि चूँकि नागपुर महानगरपालिका में प्रशासक काल है , मनपा द्वारा जनता की समस्याओं पर सीधे संज्ञान लेते हुए लोगो के काम होने चाहिये , परंतु मनपा के अधिकारी और कर्मचारियों की उदासीनता , अड़ियल रवैया और मनमानी की वजह से वार्ड और प्रभाग में समस्याओं का अंबार लगा है ।बिना किसी राजनीतिक पैरवी के जनता की समस्यायें नहीं सुनी जा रही , जिसके कारण पूर्व नगरसेवकों की मनमानी अब भी बरकरार है । सहायक आयुक्त वराडे के समक्ष समस्याएँ रखते हुए तिवारी ने बताया की झोन के अन्तर्गत आनेवाले क्षेत्रों में कचरे की व्यवस्था अत्यंत दयनीय है सड़क के किनारे जगह जगह कचरे के अंबार लगे है , कचरे की गाड़िया रोज़ाना घरों से कचरा एकत्रित नहीं कर रही है और बीवीजी कंपनी के अधिकारियों द्वारा मनमानी का कारोबार शुरू है ।
गिट्टीख़दान परिसर के सुरेंद्र गढ़,ज़फ़र नगर , गोरेवाड़ा सहित अनेक परिसरों में वर्षों से गटर लाइन फूटी हुई है और चौक होने से गंदगी बाहर सतत बहती है , बारंबार शिकायत के बावजूद किसी अधिकारी पर जूँ तक नहीं रेंग रही ।
मोहन नगर/गोरेवाड़ा सहित कई क्षेत्रों में वर्षों से नाले की गिरी हुई दीवारों की मरम्मत ना होने के कारण गंदा पानी परिसर में घुस रहा है और गंदगी में जीने को लोग मजबूर है । जनता द्वारा हस्ताक्षरित फुटपाथ और सड़क को मरम्मत करने की माँग के बावजूद ३ वर्षों से जेई फ़ाइल बनाने तक को तैयार नहीं ।
अनेक क्षेत्रों में बाढ़ के कारण हुए नुक़सान का पंचनामा अब तक नहीं किया गया । तिवारी ने आरोप लगाया कि प्रशासक काल होने के बावजूद मनपा भाजपा के नेताओं के दबाव में काम कर रही है जिसके कारण ग़रीब और आम जनता से भेदभाव किया जा रहा है । उन्होंने माँग की कि मनपा के प्रत्येक झोन में एक खिड़की सहायता केंद्र स्थापित किया जाये ताकि आम और गरीब लोगो को उनकी समस्याओं पर मार्गदर्शन और समाधान मिलने में आसानी हो और उन्हें टेबल टेबल ना भटकना पड़े । चेतावनी दी की यदि जल्द से जल्द जनता की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो शिवसेना रास्ते पर उतरकर आंदोलन करेगी । इस अवसर पर सुरेश साखरे , सुशीला नायक , दीपक कापसे, दिगंबर ठाकरे, मुन्ना तिवारी ,प्रीतम कापसे, शशीधर तिवारी,राम कुकड़े,साबिर ख़ान , विजय चौहान , संदीप भूसेनवार, विक्की मिश्रा , शिवशंकर मिश्रा,सुनील बेनर्जी, किशोर ठाकरे,अपूर्वा पिट्टलवार,अब्बास अली , आशीष हाड़गे,मुकेश रेवतकर,ललित बावनकर, अभिषेक धुरवे , गौरव शाहू, आकाश शिर्के सहित सैकडो शिवसैनिक और जनता उपस्थित रहे ।