नागपुर। महाराष्ट्र पशु व मत्स्य विज्ञान विद्यापीठ, नागपूर की ओर से विद्यापीठ कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट अधिकारी/कर्मचारी पुरस्कार विश्वविद्यालय मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय वर्षगांठ समारोह के अवसर पर पशुवैद्यक महाविद्यालय, नागपूर के रजत जयंती सभागृह मे आयोजित समारोह में 2023-24 वर्ष के लिए वर्ग 1 व 2 में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले संचालक, विस्तार शिक्षा विभाग के शिक्षकेत्तर अधिकारी श्री प्रवीण बागडे का चयन कर पुरस्कृत किया गया। साथ ही इस अवसर पर उन्हें प्रशस्ती पत्र, शॉल-श्रीफल एवं सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उक्त पुरस्कार वर्ष 2023-24 के लिए विश्वविद्यालय व घटक महाविद्यालयों/प्रक्षेत्रों/ संस्थानों के वर्ग 1 और 2 के एक ‘सर्वश्रेष्ठ अधिकारी’ व वर्ग चतुर्थ श्रेणी संवर्ग के एक कर्मचारी को ‘सर्वेश्रेष्ठ कर्मचारी’ पुरस्कार दिया गया। इस पुरस्कार का उद्देश्य विश्वविद्यालय एवं उसके घटक महाविद्यालयों के अधिकारियों/कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा करना, कर्मचारियों में विश्वविद्यालय के प्रति ईमानदारी, सेवा तत्परता एवं आत्मीयता को बढ़ाना, उनमें उत्कृष्ट एवं असाधारण योगदान की भावना पैदा करना और कर्मचारियों और उनकी कार्यकुशलता को बढ़ाना है। श्री. बागड़े ने नागपुर जिले अंतर्गत कलमेश्वर तालुका दुधबर्डी में 20 हेक्टेयर सरकारी जमीन का अधिग्रहण करके विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र के लिए शासन निर्णय लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इससे पहले उन्हें 2017-18 के लिए "उत्कृष्ट कर्मचारी पुरस्कार" और 2023 में 'लुम्पी योद्धा' पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वह महाराष्ट्र में कई मंत्रियों के निजी सहायक के रूप में काम कर चुके है। शासन-प्रशासन के अनुभव के साथ-साथ उन्हें समाज सेवा और साहित्य का भी शौक है। उन्होंने कोविड के तहत कई मरीजों की सेवा भी की है। उनके महाराष्ट्र के विभिन्न समाचार पत्रों में विभिन्न विषयों पर 250 से अधिक लेख और 100 से अधिक साक्षात्कार/कॉलम भी प्रकाशित हुए।
इस अवसर पर कुलपति डॉ. नितीन पाटिल, जैवतंत्रज्ञान विश्वविद्यालय, हैद्राबाद के डॉ. नियाज अहमद, मुख्य वनसंरक्षक एवं क्षेत्रसंचालक, ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प, चंद्रपुर के डॉ. जितेंद्र रामगांवकर, निदेशक (शिक्षा) व पशुविज्ञान विद्याशाखा के अधिष्ठाता डॉ. शिरीष उपाध्ये, निदेशक (अनुसंधान) डॉ. नितिन कुरकुरे, निदेशक (विस्तार) डॉ. अनिल भिकाने, अधिष्ठाता (निम्नशिक्षा) डॉ. सचिन बोंडे, रजिस्ट्रार श्रीमती मोना ठाकुर, नियंत्रक (वित्त एवं लेखा) श्रीमती मनीषा शेंडे, विश्वविद्यालय ग्रंथपाल श्री सुनील गावंडे, विद्यापीठ अभियंता श्री. आरिफ शेख, परीक्षा नियंत्रक डॉ. भूषण रामटेके, नागपुर व्हेटरनरी कॉलेज के सहयोगी अधिष्ठाता डॉ. आरजू सोमकुवर और नागपुर मत्स्य महाविद्यालय के सहयोगी अधिष्ठाता डॉ. मुकुंद आमले एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी की उपस्थिति में यह पुरस्कार प्रदान किया गया। इस पुरस्कार के लिए उनका अनेक स्तरो से सराहना कर बधाईयां दी गई ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. महेश जावले और आभार प्रदर्शन उपकुलसचिव डॉ. अजय गावंडे ने किया।