नागपुर। लाड़की बहनों के लाड़के भाऊ
देवेंद्र फडणवीस के गट नेता घोषित होते हो भाजपा महानगर के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उल्हास का वातावरण बन गया,शहर अध्यक्ष जितेंद्र उर्फ बंटी कुकड़े के नेतृत्व विभागीय कार्यालय धंतोली में जल्लोष मनाया इस अवसर पर ढोल नगाड़ों के साथ मिठाइयां बाटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया,”महाराष्ट्र का नेता कैसा हो देवेंद्र फडणवीस जैसा हो” “देवेंद्रजी तुम आगे बढ़े हम तुम्हारे साथ है” के नारे से संपूर्ण परिसर गूंज गया.सभी पदाधिकारी एक दूसरे को देवाभाऊ गट नेता से मुख्यमंत्री पद पर फिर से ग्रहण करने की शुभेच्छा दे रहे थे.इस अवसर पर प्रदेश के उपाध्यक्ष संजय भेंड़े,विदर्भ के संगठन मंत्री डॉक्टर उपेंद्र कोठेकर,महानगर के संगठन मंत्री विष्णु चांगदे,महामंत्री अश्विनी जिचकार,
युवा मोर्चे के अध्यक्ष बादल राऊत,महिला मोर्चे की अध्यक्ष प्रगति पाटिल,प्रदेश प्रवक्ता चंदन गोस्वामी,के अलावा सैकड़ो महिला पुरुष,युवाओं ने स्वयंफर्ता से जल्लोष मनाया.