नागपुर। संत निरंकारी मिशन नागपुर शाखा की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में दोनों टीमों रुहानियत व वननेस टीमों के बीच खेले गए टूर्नामेंट में सीरीज ड्रा रहा। आयोजनकों का मानना है कि आध्यातमिकता के लिए स्वस्थ्य तन के साथ ही स्वस्थ्य मन की भी आवश्यकता होती है। स्वास्थ्य को टिकाये रखने के लिए स्वस्थ्य मन से टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। यह आयोजन कांग्रेस नगर स्थित डीएनसी के मैदान पर खेला गया। इस टूर्नामेंट में दो मैच खेले गये । यह मैच रुहानियत व वननेस की बीच ड्रा रहा लेकिन मन को स्थिर रखने में इस मैच ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मदद मिलने की जानकारी आयोजकों की ओर से दी गई। इस खेल का आयोजन नागपुर शहर में पहली बार ही किया गया था। लेकिन संत निरंकारी मिशन संस्था की ओर से इस तरह के आयोजन अन्य राज्यों में होते रहते हैं। यह आयोजन 8 दिसंबर को किया गया था। पहली मैच में वननेस टीम ने बल्लेबाजी करते हुए कुल 8 ओवरों में 92 रन बनाकर 8 विकेट खोकर रुहानियत टीम के खिलाड़ियों को चुनौती दी। इसके जवाब में रुहानियत टीम के खिलाडि़यों ने 7 ओवर में ही 93 रन बनाकर 8 विकेट खोकर मैच अपनी झोली में डाल दिया। दूसरी मैच में रुहानियत टीम के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 8 विकेट गंवाने के बाद 95 रन बनाकर वननेस टीम के सामने चुनौती खड़ी कर दी। इसके जवाब में वननेस टीम के खिलाड़ियों ने मात्र 3 विकेट खोकर सिर्फ 6 ओवरों में ही 96 रन बना दिया व मैच अपने पाले में कर दिया। इस खेल में सीरिज ड्रा रहा। रुहानियत टीम के कप्तान आशीष माखिजानी व वननेस टीम के कप्तान कपिल थदानी थे।