नागपुर। समाज सेवक और हलबा समाज के अनेक जोड़ों का परिचय सम्मेलन में हलबा जमात मैरिज ब्यूरो के माध्यम से जोड़ियां बनाने वाले भास्कर सदाशिवराव केदारे का सत्कार सदस्य राष्ट्रीय परिषद नई दिल्ली तथा सर्व मानव सेवा संघ के अध्यक्ष सुभाष कोटेचा के हाथों भारत माता की प्रतिमा देकर किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए सुभाष कोटेचा ने कहा कि भास्कर केदारे कई वर्षों से समाज सेवा से जुड़े हैं, उन्होंने समय – समय पर हलबा समाज के अलावा सर्व धर्मीय विवाह योग्य युवक- युतियों का परिचय सम्मेलन करवाकर अनेक लोगों का घर बसायाहै। उनके परिचय सम्मेलन में आने वालों ने इस बात को स्वीकार किया कि उनका खुशहाल जीवन भास्कर केदादे की वजह से चल रहा है। सत्कार समारोह के अवसर पर अनेक समाज के लोग उपस्थित थे, जिनमें शुभम केदारे, वर्षा केदारे, बेली हेमंत केदारे आदि का समावेश रहा।
👆🏾